इंक्यूबेशन सेंटर के रूप में विकसित होगी नागपुर यूनिवर्सिटी

इंक्यूबेशन सेंटर के रूप में विकसित होगी नागपुर यूनिवर्सिटी

Anita Peddulwar
Update: 2018-10-04 07:58 GMT
इंक्यूबेशन सेंटर के रूप में विकसित होगी नागपुर यूनिवर्सिटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय को "इंक्यूबेशन केंद्र" शुरू करने के लिए 5 करोड़ की निधि जारी की गई है। केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों को कौशल उन्मुख शिक्षा और स्टार्टअप शुरू करने के लिए मदद करने की जिम्मेदारी नागपुर विवि पर दी है। अगले पांच वर्षों में करीब 50 स्टार्टअप का लक्ष्य रखा गया है। मुंबई स्थित राजभवन में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सुरेश प्रभु ने नागपुर यूनिवर्सिटी प्र-कुलगुरु डॉ.प्रमोद येवले को पत्र सौंपकर यह जिम्मेदारी दी। कार्यक्रम में राज्यपाल सी.विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिक्षामंत्री विनोद तावडे, कौशल विकास मंत्रालय सचिव असिम गुप्ता और नागपुर यूनिवर्सिटी  इंक्यूबेशन एंड लिंकेज संचालक डॉ.मनोज रॉय उपस्थित थे। नागपुर विवि से हर वर्ष हजारों की तादाद में विद्यार्थी डिग्री लेकर निकलते है, लेकिन रोजगार के अवसर नहीं मिलने से ज्यादात्तर को समाधानकारक नौकरी नहीं मिल पाती। ऐसे में अब सरकार युवाओं को  नौकरी के पीछे न भाग कर उद्योजक बनने के लिए प्रेरित कर रही है। कौशल विकास और स्टार्टअप पर सरकार का जोर है। इसी दिशा में नागपुर विश्वविद्यालय को विकसित कर विद्यार्थियों तक सही ज्ञान और मार्गदर्शन की मंशा से यूनिवर्सिटी  को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी इस जिम्मेदारी को वहन करने में कितना सफल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

शिक्षक साहित्य सम्मेलन के सूचना पत्रक का विमोचन
शिक्षक  भारती व शिक्षक साहित्य सम्मेलन संस्था के संयुक्त तत्वधान में 8वें राज्यस्तरीय शिक्षक साहित्य सम्मेलन का आयोजन आगामी   22 व 23 दिसंबर को विदर्भ के गोंदिया में किया गया है। साहित्य सम्मेलन के विषय मे जानकारी देने वाले सूचना पत्रक का विमोचन सम्मेलन के स्वागत अध्यक्ष राजेन्द्र झाड़े के हाथों नवप्रतिभा महाविद्यालय के सभागृह में हुआ। इस अवसर पर शिक्षक भारती के विभागीय अध्यक्ष भाऊराव पत्रे, विभागीय कार्यवाह प्रा.सपन नेहरोत्रा, संजय खेडीकर, दिलीप तड़स, किशोर वरभे, शिक्षक साहित्य सम्मेलन संस्था के अध्यक्ष मिलिंद रंगारी, विशाल देवतले, सुरेश डांगे, कवयित्री विजया मारोतकर आदि उपस्थित थे।

Similar News