देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है आरएसएस - अशोक चव्हाण 

देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है आरएसएस - अशोक चव्हाण 

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-26 13:32 GMT
देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है आरएसएस - अशोक चव्हाण 

डिजिटल डेस्क,नांदेड़। चाहे मराठा आरक्षण हो या ओबीसी आरक्षण, पिछड़े वर्ग के अधिकारियों की पदोन्नति का मामला हो या मुस्लिम आरक्षण का, ये सभी मुद्दे केंद्र सरकार द्वारा निभाई गई भूमिका से बाधित हुए हैं। ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण खत्म कर दिया गया है, क्योंकि मोदी सरकार ने ओबीसी समुदाय की जनगणना के आंकड़े सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध नहीं कराए हैं। कुल मिलकर देखा जाए तो बीजेपी का एजेंडा देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का आरक्षण खत्म करना है। इस अजेंडे को लागू करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है। ऐसा तीखा आरोप राज्य के लोक निर्माण मंत्री और जिला पालकमंत्री अशोकराव चव्हाण ने नांदेड़ शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मोदी सरकार द्वारा ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण रद्द करने के संबंध में 26 जून शनिवार को लगाया।

नांदेड़ शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मोदी सरकार द्वारा ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण रद्द करने के संबंध में 26 जून को छत्रपति शाहू महाराज की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। अभिभावक मंत्री अशोकराव चव्हाण छत्रपति शाहू महाराज के जयंती मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस समय कांग्रेस  के विधान परिषद प्रतोद विधायक अमरनाथ राजूरकर जिले के पूर्व पालकमंत्री डीपी सावंत जि.प. अध्यक्ष मंगाराणी अंबुलगेकर, महापौर मोहिनी येवनकर, काँग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंदराव शिंदे नागेलीकर, वरिष्ठ नेता नामदेवराव केशवे, स्थायी समिति सभापति वीरेंद्रसिंह गाड़ीवाले, सभापति संजय बेलगे, सभापति बालासाहब रावणगांवकर, मनपा सभापति संगीता पाटिल, कांग्रेस के प्रवक्ता संतोष पांडागले, ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष किशोर स्वामी, पूर्व महापौर अब्दुल सत्तार, सुभाष रायबोले समेत बहुसंख्या मैं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। इस समय विधान परिषद प्रतोद वि.अमरनाथ राजूरकर व पूर्व पालकमंत्री डीपी सावंत ने अपने भाषण से मोदी सरकार के आरक्षण विरोधी नीति पर कड़ा प्रहार किया। महापौर मोहिनी येवणकर ने सभी को समानता की शपथ दी।
 
 

Tags:    

Similar News