आरटीई एडमिशन :शिक्षण उपसंचालक को मिले दिशा-निर्देश

आरटीई एडमिशन :शिक्षण उपसंचालक को मिले दिशा-निर्देश

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-04 08:14 GMT
आरटीई एडमिशन :शिक्षण उपसंचालक को मिले दिशा-निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर विद्यार्थियों के प्रवेश सुनिश्चित करने के राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने शिक्षण उपसंचालक को निर्देश दिए हैं। यह आदेश प्राप्त होने पर शिक्षण उपसंचालक ने शिक्षण संचालनालय को पत्र भेजकर आरटीई प्रवेश प्रक्रिया चालू करने के संबंध में दिशा-निर्देश मांगे हैं। आरटीई एक्शन कमेटी की शिकायत का संज्ञान लेकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग को यह निर्देश दिए।

जिले में 6785 सीटें आरक्षित
गरीब विद्यार्थियों को अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए आरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकालकर विद्यार्थियों का चयन किया गया। आरटीई की जिले में 6785 सीटें आरक्षित हैं। लॉकडाउन कालावधि में लॉटरी निकाली गई। इसके बाद प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी है। जिन विद्यार्थियों का लॉटरी में चयन हुआ है, उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद स्कूल में प्रवेश निश्चित किया जाता है।

बढ़ी चिंता
उधर स्कूलों ने प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। आरटीई में चयन होकर भी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होने से पालकों में प्रवेश को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
 

Tags:    

Similar News