बस स्टैंड पर नियमों की खुलेआम अनदेखी, नजर आ रही भीड़

बस स्टैंड पर नियमों की खुलेआम अनदेखी, नजर आ रही भीड़

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-23 07:46 GMT
बस स्टैंड पर नियमों की खुलेआम अनदेखी, नजर आ रही भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी आए दिन कोरोना विस्फोट हो रहा है, लेकिन लोग बेपरवाह बने हुए हैं। लॉकडाउन के बाद मिली छूट को ऐसा मान रहे हैं, जैसे कोरोना संक्रमण से ही छूट मिल गई हो। बस स्टैंड पर नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। ऐसे में आने वाले समय में शहर का गणेशपेठ बस स्टैंड कोरोना विस्फोट का कारण बनने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।  परिसर के हाल कुछ यूं ही बया कर रहे थे। एक के पीछे एक आने-जाने वाली बसों में सवार होने वाले यात्रियों का मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से कोई नाता नजर नहीं आ रहा था। कोई इन्हें नसीहत भी नहीं देते दिखाई दे रहा था। यात्री धड़ल्ले से परिसर में बिना मास्क के घूम-फिर रहे थेे, जैसे इन्हें कोरोना संक्रमण  से छूट मिल गई हो। हालांकि, उद्घोषणा के माध्यम से कोरोना नियमों का पालन करने का नाकाम प्रयास सुनाई दिया, लेकिन पालन कराने वाला कोई दिखाई नहीं दिया। 

यात्रियों से जुर्माना वसूला जाएगा
पहले की तरह बस स्टैंड पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उपाययोजना की जा रही है। मंगलवार से सुपरवाइजर यात्रियों पर नजर रखेंगे। मनपा को इस बारे में जानकारी देकर बिना मास्क यात्रियों से जुर्माना वसूलने को कहा जाएगा। साथ गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है। 
-नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल, नागपुर
 

Tags:    

Similar News