MP सरकार ने संजना सिंह को बनाया PS, सरकारी नौकरी पाने वालीं पहली ट्रांसजेंडर

MP सरकार ने संजना सिंह को बनाया PS, सरकारी नौकरी पाने वालीं पहली ट्रांसजेंडर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-11 17:43 GMT
MP सरकार ने संजना सिंह को बनाया PS, सरकारी नौकरी पाने वालीं पहली ट्रांसजेंडर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। सरकार ने एक ट्रांसजेंडर को पर्सनल सेक्रेट्री के पद से नवाजा है। इसके साथ ही संजना सिंह मध्य प्रदेश की ऐसी पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है, उन्हें सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण विभाग के डायरेक्टर का निज सचिव नियुक्त किया है। सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए संजना ने कहा कि आने वाले समय में हमारे समुदाय के लोगों को और भी बेहतर अवसर मिलेंगे।

संजना सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे समुदाय ने भी मुख्यधारा में शामिल होने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किए। अब इस पहल से समाज में बदलाव आएगा। अगर दूसरों को आरक्षण दिया जा रहा है, तो हमें क्यों नहीं? यह मेरे लिए एक अच्छा मंच है। यदि अवसर प्रदान किया जाए, तो हमारा समुदाय क्या कर सकता है, यह हम साबित करने के लिए तैयार हैं।

Similar News