संजय कुमार सेठ बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

संजय कुमार सेठ बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-10 14:26 GMT
संजय कुमार सेठ बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जस्टिस संजय कुमार सेठ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का 24वां चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। शुक्रवार 9 नवम्बर को आदेश जारी हो चुका है। अब जल्द ही वे राजभवन में शपथ लेंगे। बता दें कि जस्टिस सेठ जबलपुर हाईकोर्ट में सबसे सीनियर जज हैं। वे 9 जून 2019 को रिटायर होंगे।

जानकारी के अनुसार एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है। इसके बाद वरिष्ठता के चलते जस्टिस संजय कुमार सेठ को कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया था। मगर अब उन्हें विधिवत रूप से चीफ जस्टिस बनाए जाने का आदेश जारी हो गया है। अब वे राजभवन में शपथ ग्रहण करने के साथ ही एमपी हाईकोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस अपना पदभार संभाल लेंगे।

कौन हैं संजय कुमार सेठ?
एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनने वाले संजय कुमार सेठ का जन्म 10 जून 1957 को हुआ था। उन्होंने अपनी वकालत 1981 में शुरू की और फिर वे मध्यप्रदेश के एडीशनल एडवोकेट जनरल भी बने हैं। इसके बाद वे एमपी हाईकोर्ट में 21 मार्च 2003 को जज बने, मगर स्थायी जज के रूप में वे 19 जनवरी 2004 से काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे एमपी हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं।

Similar News