सपाक्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार आशीष तिवारी का केस वापस लेने की मांग

सपाक्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार आशीष तिवारी का केस वापस लेने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-09 19:29 GMT
सपाक्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार आशीष तिवारी का केस वापस लेने की मांग

डिजिटल डेस्क, सीधी। पत्रकार आशीष तिवारी के खिलाफ दर्ज किया गया एक्ट्रोसिटी एक्ट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को सपाक्स संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सपाक्स ने मामले की जांच कराये जाने और दर्ज प्रकरण को समाप्त किये जाने की मांग की है। कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया जायेगा।

कलेक्टर ने सपाक्स संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक गिरफ्तारी नहीं होगी। सपाक्स संगठन ने कलेक्टर से पत्रकार आशीष तिवारी के 1 सितम्बर 2018 के मोबाइल लोकेशन की जांच कराने व ग्राम कनकटी की शासकीय भूमि 586 के संबंध में तहसीलदार रामपुर नैकिन के प्रतिवेदन का अवलोकन करने की मांग की। सपाक्स के जिला अध्यक्ष एड. उदयकमल मिश्रा ने कहा कि जिले में एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाता है तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार आशीष तिवारी के विरुद्ध दर्ज किया गया प्रकरण पूरी तरह से झूंठा व मनगढ़ंत है। जिससे आशीष तिवारी का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।

Similar News