सवारियों से भरी बस पलटी, कई घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत

सवारियों से भरी बस पलटी, कई घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-19 08:10 GMT
सवारियों से भरी बस पलटी, कई घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सतरी मोड़ पर सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंदेल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1115 सतना बस स्टैंड से दोपहर को सवारी लेकर रीवा के लिए रवाना हुई थी, तकरीबन साढ़े 12 बजे सतरी मोड़ पर सड़क खराब होने के बावजूद चालक ने तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक किया तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल आए, जिन्होंने डायल 100 पर खबर दी, लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची तब तक अधिकांश लोग अपने-अपने साधनों से अस्पताल रवाना हो गए।

दुर्घटना में रीवा जिले के गोविन्दगढ़ थाना अंतर्गत डिहिया निवासी बबलू साकेत पुत्र गया प्रसाद 26 वर्ष, उसकी पत्नी आरती 23 वर्ष, पुत्री अर्पिता 3 वर्ष और पुत्र अनुज 1 वर्ष के अलावा कोठी थाना क्षेत्र के मझियार निवासी अजय साकेत पुत्र सुरेश 19 वर्ष को जिला अस्पताल लाया गया था। बताया गया है कि बबलू व उसके परिजन माधवगढ़ से बस में सवार हुए थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत

नादन-देहात थाना अंतर्गत चौरसिया ढाबा के पास 2 ट्रकों की सीधी भिड़ंत में एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस के सुबह करीब 4 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 69 एच 0227 अमरपाटन से मैहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जैसे ही चौरसिया ढाबा के पास पहुंचा, तभी सामने से आए ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 0821 से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें एक ट्रक का चालक केविन में बुरी तरह फंस गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका खलासी व दूसरे ट्रक के चालक व क्लीनर  गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल मृतक व उसके घायल साथी की पहचान नहीं हो पाई।

 

Similar News