बार में चल रहा था सट्‌टा अड्‌डा, दो नौकर और एक बुकी के साथ संचालक गिरफ्तार

बार में चल रहा था सट्‌टा अड्‌डा, दो नौकर और एक बुकी के साथ संचालक गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-10 07:48 GMT
बार में चल रहा था सट्‌टा अड्‌डा, दो नौकर और एक बुकी के साथ संचालक गिरफ्तार

डिजिटल  डेस्क, नागपुर।  बार संचालक, दो नौकर और एक बुकी के साथ क्रिकेट सट्टा लगाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ा। रानी दुर्गावती चौक स्थित मयूर बियर बार का संचालक मोहित प्रकाश देवानी (22), तुलसी नगर उसके नौकर नियाज शेख अशफाक शेख (24), शुभम विजय कोंढेकर (22) दोनों शांति नगर और नामी बुकी सुजय जय प्रकाश भंभानी (21), तुलसी नगर निवासी इसमें शामिल हैं। अपराध शाखा की यूनिट क्र.-3 की टीम ने शांति नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 3 लाख 27 हजार रुपए का माल भी जब्त  किया है। 

अपराध शाखा की यूनिट क्र.-3 की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि शांति नगर स्थित एलआईजी क्वार्टर नंबर बी-117 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर चारों बुकियों को मोबाइल के जरिए लोगों से संपर्क कर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। गुरु ऐप के जरिए बुकी अपने ग्राहकों से संपर्क कर रहे थे। क्रिकेट अड्डे के लिए मोहित ने अपने नौकर नियाज को कराए का काम लेने के लिए कहा था। इससे वह अपने दोनों नौकरों और बुकी सुजय के साथ सट्टा लगा रहा था। अपर आयुक्त सुनील फुलारी, सहायक उपायुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में निरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक निरीक्षक योगेश चौधरी, प्रशांत अन्नछत्रे, प्रशांत लांडे, अनिल जैन, अनिल दुबे, श्याम कडु, प्रवीण गोरटे और चालक अनिल बोटरे ने कार्रवाई में हिस्सा लिया।

दो माह पहले भी पकड़ा गया था सुजय
सुजय नामी बुकियों में से एक है। दो माह पहले यशोधरा नगर में भी उसे क्रिकेट सट्टा कार्रवाई में पकड़ा गया था। इस बीच, शांति नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स, दो रिमोट, चार मोबाइल और तीन दोपहिया वाहन कुल 3 लाख 27 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News