शालेय प्रबंधन समिति की मंजूरी के बाद ही खुलेंगे स्कूल, 26 को बैठक

शालेय प्रबंधन समिति की मंजूरी के बाद ही खुलेंगे स्कूल, 26 को बैठक

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-25 04:16 GMT
शालेय प्रबंधन समिति की मंजूरी के बाद ही खुलेंगे स्कूल, 26 को बैठक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार से संकेत मिलने पर जिला परिषद शिक्षा विभाग में स्कूल खोलने की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। जिला परिषद शिक्षण समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा कर शालेय प्रबंधन समिति की मंजूरी मिलने के बाद ही स्कूल खोलने का निर्णय लिए जाने की जानकारी सभापति भारती पाटील ने दी। 26 जून को स्कूलों के शालेय प्रबंधन समितियों की बैठक होगी।

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने पर मार्च महीने में स्कूल, कॉलेज बंद किए गए। स्कूल की ओर से ली जाने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई। इस बीच, राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं। 26 जून से स्कूल खोलने का सिलसिला शुरू होगा। पहले ही दिन शालेय प्रबंधन समिति की बैठक होगी। समिति से मंजूरी मिलने के बाद ही ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल खोले जाएंगे। संक्रमण के बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति गंभीर होने लगी है। कई गांवों में तो बाहर के व्यक्ति को प्रवेश तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जिला परिषद के स्कूल खुल भी जाते हैं तो शिक्षक नहीं पहुंच जाएंगे। हालांकि, शिक्षकों से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र साथ ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। शालेय प्रबंधन समिति, सरपंच, ग्रामसेवक, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गांव में प्रतिष्ठित नागरिकों की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News