मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल

शिवराज मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल

IANS News
Update: 2022-01-31 12:30 GMT
मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरेाना महामारी की तीसरी लहर कमजोर पड़ने पर पहली से 12वीं तक के स्कूल एक फरवरी से फिर खोले जा रहे हैं। यह विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की संख्या के साथ संचालित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि एक फरवरी से स्कूल पुन: खोले जायेंगे। कक्षा पहल से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।

आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते स्कूल बंद कर दिए गए थे। तीसरी लहर में बच्चों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आए थे और 31 जनवरी तक विद्यालय बंद किए गए थे। बीते कई दिनों से स्कूलों के खोलने को लेकर चर्चाएं चल रही थी। मुख्यमंत्री चौहान ने 31 जनवरी को समीक्षा करने और विशेषज्ञों की राय के बाद ही विद्यालय खोलने का फैसला लेने की बात कही थी।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News