रीवा में डिवाइडर से स्कार्पियो टकराने के बाद उछली, 2 की मौत

मध्य प्रदेश रीवा में डिवाइडर से स्कार्पियो टकराने के बाद उछली, 2 की मौत

IANS News
Update: 2022-04-17 10:00 GMT
रीवा में डिवाइडर से स्कार्पियो टकराने के बाद उछली, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक स्कार्पियो कार टोल बैरियर के डिवाइडर से टकरा गई और उछलकर दूसरी लेन के डिवाइडर पर जा पहुंची। इस हादसे में दो की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलो मीटर दूर रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 पर झिरिया टोल पर एक तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियों डिवाइडर से टकराने के बाद काफी उंची उछली और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह दिल दहलाने वाला है।

सोहागी थाने के प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार को हुआ। स्कॉर्पियो में सवार छह लोग मैहर में दर्शन कर रीवा होकर प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान झिरिया टोल प्लाजा के डिवाइडर से स्कार्पियो टकरा गई। इस हादसे में वाहन मालिक गजराज यादव (55) और चालक कैलाश यादव की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हुए हैं। सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है, वह उसकी हकीकत बयां कर रहा है, उसमें तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकराने के बाद काफी उंची उछली और उसके बाद वह दूसरी लेन के डिवाइडर पर जा पहुंची।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News