एसडीएम कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसडीएम कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-27 11:21 GMT
एसडीएम कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,कटनी । एसडीएम कार्यालय कटनी में पदस्थ लिपिक लाखन सिंह को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार दोपहर धर-दबोचा। रिश्वत के यह रुपए लिपिक ने अपने कार्यालय में ही लिए थे।
जमीन के विवाद पर कार्रवाई करने मांगे थे रूपये
शहरी क्षेत्र के गांधी गंज निवासी फरियादी कृष्ण कांत मिश्रा ने जमीन संबंधी विवाद की शिकायत एसडीएम कार्यालय में करीब एक माह पहले दर्ज कराई थी। आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर फरियादी लिपिक के पिछले एक माह से चक्कर लगता रहा। लेकिन लिपिकटाल-मटोल रवैया अपनाता रहा। बाद में आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए तीन हजार रुपए की मांग लिपिक ने की। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त जबलपुर से की। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे रिश्वत का रुपए देकर जैसे ही फरियादी निकला। लोकायुक्त टीम ने रुपए सहित आरोपी लिपिक को पकड़ लिया। टीम में डीएसपी डीएसपी एचपी चौधरी, टीआई कमल सिंह उइके के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
केबल चोरी मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार
विगत16 फरवरी की देर रात कटनी.बीना रेलखंड के हरदुआ.पटौहा के बीच 70 मीटर लंबी केबल लाईन अज्ञात चोरों द्बारा चोरी कर लिए जाने से सिग्नल सिस्टम बंद हो गए थे। इस दौरान यात्री ट्रेनों सहित बड़ी संख्या में मालगाडिय़ां प्रभावित हुई थीं। एसएसई द्वारा आरपीएफ में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पतासाजी करते हुए आरपीएफ ने भाई लाल उर्फ डबला उम्र 36 वर्ष निवासी देवगांव थाना रीठी, राजकुमार चौधरी 45 वर्ष,मंगल प्रसाद आदिवासी 32, आसिन प्रसाद रैदास  26, रवि कुमार रैदास 26, लक्ष्मण यादव 32 सभी निवासी रीठी को पकड़ा गया। आरोपियों ने केबल कुल्हाड़ी से काटकर चोरी करने और उसे टुकड़े कर कबाड़ी व बर्तन वाले को बेचना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर सुरेश ताम्रकार 63 वर्ष, एवं जयहिन्द चौधरी 47 वर्ष निवासी पौंड़ी थाना रीठी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कापर केवल कीमत लगभग 12.600 रुपए बरामद की गई। सभी आरोपियों पर 04/19 रेलवे एक्ट की धारा आरपीयूपी एवं 174 तहत मामला कायम कर उन्हें रेल न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उन्हे जेल भेजा गया।

 

Similar News