एसडीएम पन्ना ने बृजपुर हायर सेकेण्डरी विद्यालय का किया निरीक्षण

पन्ना एसडीएम पन्ना ने बृजपुर हायर सेकेण्डरी विद्यालय का किया निरीक्षण

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-17 08:44 GMT
एसडीएम पन्ना ने बृजपुर हायर सेकेण्डरी विद्यालय का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क पन्ना। एसडीएम पन्ना सत्यनाराण दर्राे द्वारा आज पन्ना विकासखण्ड के बृजपुर पहँुचकर आकस्मिक रूप से सरदार पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें विद्यालय में व्याप्त गंदगी को देखकर नाराजगी जताई गई। एसडीएम कक्षा ११वीं में पहँुचे जहां क्लास रूप में भी साफ-सफाई नहीं मिली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए कक्षा में जो बोर्ड लगे है वह खराब हो चुके हैं। खराब बोर्डो में शिक्षक ठीक से लिख भी नहीं सकते। इस पर एसडीएम द्वारा सभी कक्षाओं के बोर्डाे की मरम्मत करवाकर उन्होनें सही करने के लिए उन्होनें बंद पड़े पंखों को भी ठीक करवाने के लिए कहा गया। बातचीत में एसडीएम को छात्रों ने अंग्रेजी और संस्कृत के कालखण्ड नहीं लगने की जानकारी दी गई जिस पर पता चला कि उक्त दोनो विषयोंं के शिक्षक स्थानतंरित हो गये है तथा पोर्टल पर अंग्रेजी एवं संस्कृत शिक्षक के पद रिक्त नहीं दिख रहे है।

 

जिस पर एसडीएम द्वारा कहा गया कि विद्यालय में शिक्षकों के जो पद खाली है उन्हें पोर्टल मेंं रिक्त प्रदर्शित करने की आवश्यक कार्यवाही की जाये साथ ही परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जो पद शिक्षकों के खाली है उनके लिए वैकल्पिक रूप से शिक्षकों का प्रबंध किया जाये। जिसमें वह स्वयं आावश्यक सहयोग प्रदान करेगें। विद्यालय में पदस्थ भृत्यों द्वारा अपने कर्तव्यों का सही तरीके निर्वाहन नहीं करने व एक-दो भृत्य जिलें में संलग्न होने जैसी जानकारी भी निरीक्षण के दौरान एसडीएम के सामने आई। इस पर उन्होनें आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात कही। प्रभारी प्राचार्य के संबंध में यह जानकारी सामने आई कि वह विभागीय बैठक में गई है। एसडीएम द्वारा निरीक्षण में पाई गई अव्यवस्थाओं को तीन दिन के अंदर दूर करने के निर्देश दिये तथा कहा गया कि तीन दिन बाद फिर से इसी विद्यालय मेंं आयेगें।  

Tags:    

Similar News