कक्षा 11 वीं के एसईबीसी छात्रों को मिलेगा 12% आरक्षण

कक्षा 11 वीं के एसईबीसी छात्रों को मिलेगा 12% आरक्षण

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-24 06:58 GMT
कक्षा 11 वीं के एसईबीसी छात्रों को मिलेगा 12% आरक्षण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 11 वीं के सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) के विद्यार्थियों को कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले के लिए 16 प्रतिशत के बजाय अब 12 प्रतिशत आरक्षण मिल सकेगा। वहीं दिव्यांग आरक्षण 3 प्रतिशत के बजाय अब 4 प्रतिशत लागू होगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को संवैधानिक आरक्षण, अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित कोटा, प्रबंधन कोटा समेत अन्य आरक्षित सीटों के लिए प्रचलित नीति अपनाई जाएगी।

राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने कक्षा 11 वीं के ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को सुलभ बनाने को लेकर शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए), पुणे, पिंपरी-चिंचवड मनपा, नागपुर मनपा, अमरावती मनपा, नाशिक मनपा और औरंगाबाद मनपा क्षेत्र में कक्षा 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन पद्धति से पूरी की जाएगी। कोरोना की स्थिति के मद्देनजर विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क केवल ऑनलाइन पद्धति से भरने की मंजूरी दी गई है।  विद्यार्थियों को दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन ही जमा कराने की सुविधा प्रदान करने को कहा गया है।
 

Tags:    

Similar News