18 प्लस को कोवैक्सीन का दूसरा डोज आज से

18 प्लस को कोवैक्सीन का दूसरा डोज आज से

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-04 10:16 GMT
18 प्लस को कोवैक्सीन का दूसरा डोज आज से

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोवैक्सीन का पहला डोज लेने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को दूसरा डोज शुक्रवार से दिया जाएगा। शासकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल, स्व. प्रभाकरराव दटके मनपा रोग निदान केंद्र महल में कोवैक्सीन का दूसरा डोज देने की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प उपलब्ध किया गया है। 

सभी केंद्रों पर 45 प्लस को कोविशील्ड के दोनों डोज 
राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 45 प्लस को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज सभी केंद्रों पर दिया जाएगा। पहला डोज लेने के 12 सप्ताह बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। ड्राइव इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। 

यहां कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा डोज
 शासकीय मेडिकल काॅलेज तथा अस्पताल, बैरिस्टर राजाभाऊ खोब्रागड़े सभागृह, सिद्धार्थ नगर आशी नगर जोन तथा स्व. प्रभाकरराव दटके मनपा रोग निदान केंद्र महल में 45 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को सिर्फ दूसरा डोज दिया जाएगा।

शिक्षा के लिए विदेश जाने वालों का वैक्सीनेशन
विदेश में शिक्षा के लिए जाने वाले 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों का इंदिरा गांधी अस्पताल, गांधी नगर में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया।

Tags:    

Similar News