वरिष्ठ पत्रकार बोधनकर नहीं रहे

वरिष्ठ पत्रकार बोधनकर नहीं रहे

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-15 09:02 GMT
वरिष्ठ पत्रकार बोधनकर नहीं रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विदर्भ, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ संपादक, लोकमत टाइम्स के सलाहकार संपादक और हितवाद के पूर्व संपादक मेघनाद बोधनकर का देहांत हो गया। वे गत कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनका जामठा स्थित सीएमसी अस्पताल के अतिदक्षता विभाग में डाॅ. पाठक के नेतृत्व में इलाज चल रहा था।  बोधनकर ने देर रात सुपुत्रद्वय सुमित और अमित की उपस्थिति में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी आशादेवी, दो सुपुत्र और भरा-पूरा परिवार है। 

कलम के धनी माने जाने वाले श्री बोधनकर अंतिम सांस तक कलम की नि:स्वार्थ भाव से पूजा करते रहे। मूलतः ओडिशा के नवापारा निवासी श्री बोधनकर ने पत्रकारिता का प्रारंभ तत्कालीन मध्यप्रदेश के रायपुर में किया। कुछ समय तक उन्होंने भोपाल में भी काम किया। स्व. जी.टी. परांडे के बाद उन्होंने अंगरेजी दैनिक हितवाद की कमान सम्हाली। उनका श्रमिक पत्रकार आंदोलन से प्रारंभ से ही सक्रिय संबंध रहा। वे प्रेस कौन्सिल आॅफ इंडिया के भी सदस्य रहे। पत्रकारिता का कर्तव्य निभाते हुए उन्होंने अमेरिका और यूरोप भ्रमण किया। कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी कलम को विश्राम नहीं दिया।  उनके निधन से महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की पत्रकारिता को बड़ी क्षति हुई है।

Tags:    

Similar News