रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-20 10:52 GMT
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर  इंजेक्शन की कालाबाजारी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए इस इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।  आरोपी 5 हजार 400 रुपए का इंजेक्शन 30 हजार रुपए में बेच रहे थे। यही नहीं इंजेक्शन बेचने के लिए जरूरी डॉक्टर की पर्ची और खरीदने वाले के पहचान पत्र की भी आरोपियों ने मांग नहीं की। पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे पकड़े गए
एफडीए के सहआयुक्त (दक्षता) सुनील भारद्वाज को मामले की शिकायत मिली थी। इसके बाद एफडीए ने मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी। आरोपी के मोबाइल पर फोन कर  रेमडेसिविर दवा की मांग की गई। उसने 30 हजार रुपए में देने की बात कही। आरोपी ने फर्जी ग्राहक को सौदे के लिए मुलुंड के एलबीएस मार्ग पर स्थित राजेश्वर मंदिर के पास बुलाया। यहां पहुंचे आरोपी विकास दुबे और राहुल गाढ़ा दोनों को इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान राहुल के घर से पुलिस ने छह और इंजेक्शन जप्त किए। आरोपियों की निशानदेही के बाद कालाबाजारी में शामिल भावेश शाह, आशीष कनोजिया, रितेश ठोम्बरे, गुरविंदर सिंह और सुधीर पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया।  सभी आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान कुल 13 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए। पकड़े गए सभी आरोपी मेडिकल स्टोर या दवा की एजेंसी में काम करते हैं। एफडीए ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  छापेमारी की अगुआई करने वाले भारद्वाज ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई दवा की तय कीमत से ज्यादा पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत एफडीए के टोल फ्री नम्बर 1800 222 365 या 022- 26592362 पर करें।  
 

Tags:    

Similar News