Video: मध्यप्रदेश की सात साल की बच्ची सनिका पटेल सोशल मीडिया पर छाई, टीवी पर दे रही इंटरव्यू 

Video: मध्यप्रदेश की सात साल की बच्ची सनिका पटेल सोशल मीडिया पर छाई, टीवी पर दे रही इंटरव्यू 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-06 09:59 GMT

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के आलसपुर गांग की निवासी सात साल की बच्ची सनिका पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, यह बच्ची हाल ही में मध्यप्रदेश से किसानों को समर्थन देने के लिए सिंघु बार्डर पहुंची थी। यहां इस सात साल की बच्ची के भाषण से सिंघु बार्डर पर घर-बार छोड़कर बैठे किसानों के मन में जोश और बढ़ गया। सनिका को मिट्टी की बेटी भी कहा जाता है। वह किसान आंदोलनों में जाकर उनका हौसला अफजाई करती हैं।

सनिका का किसानों को भाषण देते हुए का एक मिनिट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सनिका भाषण में कह रही हैं कि " हमारी लड़ाई इन तीन काले कानूनों के साथ-साथ सत्ता, बिकाऊ मीडिया, ढेरों गलत जानकारियां और हाड़ पिघलाती सर्दी से भी है"। यकीन मानना अगर आज मैं यहां पर नहीं आती, तो मैं मेरे पापा को बार-बार शर्मिंदा करती। मैं तो छोटी बच्ची थी अकेले सफर नहीं कर सकती थी, लेकिन आप तो खुद एक किसान हो आप खुद क्यों नहीं गए। मत छेड़ किसान को, लड़ना मुश्किल होगा। वरना लिखेंगे ऐसा इतिहास कि पढ़ना मुश्किल होगा। वह अंत में कहती हैं कि वह यहां बैठी सभी माताओं-बहनों को दिल की गहराई से सलाम करती हूं।  

Tags:    

Similar News