शादी का झांसा देकर यौन शोषण, जानिए नागपुर शहर की और भी अहम वारदातें

शादी का झांसा देकर यौन शोषण, जानिए नागपुर शहर की और भी अहम वारदातें

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-05 08:30 GMT
शादी का झांसा देकर यौन शोषण, जानिए नागपुर शहर की और भी अहम वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का मामला उजागर हुआ है। गणेशपेठ थाने में आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। पीड़ित 24 वर्षीय युवती है। आरोपी प्रेमी अविनाश भिमटे (33), पारशिवनी निवासी है। करीब एक-डेढ़ वर्ष पहले सहेली का मित्र अविनाश से पीड़िता की पहचान हुई। दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हुए। इस दौरान अविनाश ने पीड़िता से शादी करने का वादा किया। पश्चात 4 जुलाई 2020 से 3 मई 2021 के बीच उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने अविनाश पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला थाने पहुंचा और  प्रकरण दर्ज किया गया। जांच जारी है। 

मकान का ताला तोड़कर 1.64 लाख का माल चोरी
कलमना इलाके में 18 अप्रैल से 2 मई के बीच अज्ञात चोर एक मकान का ताला तोड़कर गहने सहित करीब 1 लाख 64 हजार 500 रुपए का माल चुराकर ले गया। पुलिस के अनुसार  नारायणी माता मंदिर, हंसापुरी निवासी रजनीश पांडे  (32) ने भाई कैलास पांडे (34) के घर चोरी होने की शिकायत कलमना थाने में दर्ज कराई। 

परिवार रीवा गया है
रजनीश ने पुलिस को बताया कि, कैलास का ओम नगर, कलमना में मकान है। कैलास 18 अप्रैल को मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ रीवा (म.प्र.) चला गया। इस दौरान चोर ने मकान की सुरक्षा दीवार फांदकर भीतर प्रवेश किया और मकान का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहने सहित 1 लाख 64 हजार 500 रुपए का माल चुराकर ले गया। 2 मई को रजनीश जब कैलास के घर पर गया, तो मकान का ताला टूटा हुआ था, तब उसने कैलास को चोरी होने की जानकारी दी। हवलदार  मोहन ने धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। 

चाकू से हमला कर जेब से निकाले 9.50 हजार रु.
कलमना थानांतर्गत सोमवार की शाम कुछ युवकों ने एक युवक को जख्मी कर उससे नकदी छीन ली। दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जख्मी सतरंजीपुरा निवासी मो. इरफान शेख (37) है। वह निजी काम करता है। घटना वाले दिन वह शाम को मित्र के साथ वैष्णोदेवी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठकर लेन-देन का हिसाब-किताब कर रहा था, तभी सतरंजीपुरा निवासी आरोपी सोबू उर्फ सोहेल शेख (23) मित्र बंटी उर्फ सैयद शहजाद अली के साथ वहां आ धमका और इरफान के साथ गाली-गलौज कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने जख्मी इरफान की जेब से साढ़े नौ हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। इरफान को मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।  
  


 

Tags:    

Similar News