ऑपरेशन के बाद अखबार पढ़ते नजर आए शरद पवार, तबियत में सुधार 

ऑपरेशन के बाद अखबार पढ़ते नजर आए शरद पवार, तबियत में सुधार 

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-31 06:07 GMT
ऑपरेशन के बाद अखबार पढ़ते नजर आए शरद पवार, तबियत में सुधार 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। पेट में तकलीफ के चलते ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती शरद पवार का ऑपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद उनका स्वास्थ्य बेहतर है। उनकी पुत्री सुप्रिया सुले ने सभी डाक्टर्स और नर्स का आभार माना है। बुधवार को शरद पवार ने अखबार पढ़कर देश-दुनिया की खबरें जानी। बता दें कि गॉलब्लेडर में तकलीफ के चलते शरद पवार पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। डाक्टरों ने उन्हें आपरेशन की सलाह दी थी। पहले शरद पवार को 31 मार्च को ही सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना था, लेकिन पेट में दर्द बढ़ने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आपरेशन के बाद आब्जेर्वेशन में उन्हें रखा गया है।

तबियत में सुधार 

शरद पवार गॉलब्लेडर से पथरी निकालने के लिए एंडोस्कोपी की गई थी और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। पवार को पेट दर्द की समस्या के बाद महानगर के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पवार का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बुधवार को बताया कि 80 वर्षीय पवार को मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात करीब 10 बजे उनकी एंडोस्कोपी की गई थी। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा प्रक्रिया में एंडोस्कोपी का इस्तेमाल अंगों की अंदरूनी जांच के लिए किया जाता है। चिकित्सक के अनुसार पवार के गॉलब्लेडर में कई पथरी थी, एक पथरी पित्त नलिका में चली गई, जिससे प्रवाह रुक रहा था और उनके पेट में, पीठ में तेज दर्द हुआ एवं पीलिया की शिकायत हुई। चिकित्सक ने बताया कि एंडोस्कोपी कर पथरी निकाल दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके बेहतर नतीजे आए हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पवार की सेहत में सुधार हो जाए फिर इसके बाद वे उनका गॉलब्लेडर निकाल देंगे, ताकि भविष्य में ऐसा स्थिति दोबारा फिर न पैदा हो।

Tags:    

Similar News