कैबिनेट मीटिंग : फसल, सब्जियों की कीमत तय करने के लिए बनेगा विपणन आयोग, दालों की खरीदी 10 जून से

कैबिनेट मीटिंग : फसल, सब्जियों की कीमत तय करने के लिए बनेगा विपणन आयोग, दालों की खरीदी 10 जून से

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-07 09:29 GMT
कैबिनेट मीटिंग : फसल, सब्जियों की कीमत तय करने के लिए बनेगा विपणन आयोग, दालों की खरीदी 10 जून से

टीम डिजिटल, भोपाल. पूरे प्रदेश में किसानों के उग्र प्रदर्शन और मंदसौर में हुई फायरिंग में किसानों की मौत के बाद आज बुधवार कृषि कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें किसानों की ब्याज माफी के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मंत्री अर्चना चिटनिस ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी.

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले-

  • 6 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज की रकम पर देय ब्याज माफ होगा.
  • किसानों के लिए एक एप बनाया जाएगा, जिसमें कौनसी फसल कितने किसानों ने लगाई है, यह पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. इससे एक फसल की बम्पर पैदावर नहीं होगी और किसान आंकड़े देखकर दूसरी फसल लगा पाएंगे, जिससे उन्हें फसल के अच्छे दाम मिल पाएंगे.
  • किसानों को कृषि उपज का तत्काल भुगतान दिया जाएगा.
  • 10 जून से तुअर और उड़द की खरीदी शुरू होगी|
  • तुअर दाल 5050 प्रति क्विंटल और मूंग दाल 5025 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी.
  • फसल और सब्जी की कीमत तय करने के लिए विपणन आयोग का गठन किया जाएगा|
  • बैंक में नकदी की समस्या को लेकर वित्त मंत्रालय से भी बात कर समाधान निकाला जा रहा है.
  • सरकार किसानों को फसल बीमा के लिए प्रेरित करेगी, बीमा लेना ऐच्छिक होगा.
  • फसल स्थिरीकरण कोष के लिए 1000 करोड़ जारी होंगे.
  • कृषि समाधान योजना लागू की जायेगी.

Similar News