मध्य प्रदेश : आचार संहिता से ठीक पहले सरकार ने बदले बिजनेस रुल्स

मध्य प्रदेश : आचार संहिता से ठीक पहले सरकार ने बदले बिजनेस रुल्स

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-07 11:29 GMT
मध्य प्रदेश : आचार संहिता से ठीक पहले सरकार ने बदले बिजनेस रुल्स

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र कार्य आवंटन नियम यानि बिजनेस रुल्स में ठीक विधानसभा आम चुनावों की आचार संहिता लगने के पूर्व बदलाव कर दिया गया है। पहले वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग को तोड़कर उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग बनाये गये थे और दोनों के बीच में आने वाले संस्थाओं एवं कानूनों-नियमों का आवंटन किया गया था। परन्तु अब एक बार फिर बिजनेस रुल्स में बदलाव कर दिया गया है।

अब उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का नाम औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग कर दिया गया है तथा इसके अंतर्गत रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड सोसायटी मप्र भोपाल को सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत रोजगार संचालनालय सम्मिलित किया गया है। 

इनका कहना है
‘‘बिजनेस रुल्स में बदलाव किया गया है। व्याकरण की दृष्टि से उद्योग के स्थान पर औद्योगिक शब्द स्थापित किया गया है तथा रजिस्ट्रार फम्र्स एण्ड सोसायटी तथा रोजगार संचालनालय का भी बंटवारा किया गया है।’’
- केके कातिया, अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र

Similar News