अमरावती के तलेगांव घाट में नागपुर आ रही शिवशाही बस पलटी

एक्सीडेंट अमरावती के तलेगांव घाट में नागपुर आ रही शिवशाही बस पलटी

Anita Peddulwar
Update: 2022-06-28 06:15 GMT
अमरावती के तलेगांव घाट में नागपुर आ रही शिवशाही बस पलटी

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  अमरावती से नागपुर आ रही एक शिवशाही बस तलेगांव घाट में ट्रक की टक्कर के बाद पलट गई। बर में 20 यात्री सवार थे। सभी नागपुर आ रहे थे। किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी। एक यात्री मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दूसरी बस में यात्रियों को नागपुर भेजा गया। घटना रविवार की रात हुई। सूत्रों का कहना है कि, बस में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण दुर्घटना हुई, लेकिन एसटी प्रशासन का कहना है कि, बस में कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी। ट्रक की टक्कर से बस पलटी।  

ट्रक का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना
गणेशपेठ डिपो की बस नागपुर से अमरावती जाने के बाद शाम को वापिस नागपुर आ रही थी। बस में बैठे सभी यात्री नागपुर के गणेशपेठ बस स्टैंड पर उतरने वाले थे। शाम करीब 7.15 बजे बस तलेगांव घाट पर चढ़ रही थी। बस के सामने एक ट्रक था। वह बस से मामूली दूरी पर था। अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे आने लगा। 80-90 फीट पीछे आकर ट्रक, बस से टकरा गया। जिसके बाद एसटी की शिवशाही बस पलट गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन बस की हालत खराब हो गई। पश्चात पीछे से आ रही एक एसटी बस में यात्रियों को बैठाकर नागपुर भेजा गया। 

 

Tags:    

Similar News