नागपुर ग्रामीण में गाइड लाइन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें

नागपुर ग्रामीण में गाइड लाइन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-18 06:32 GMT
नागपुर ग्रामीण में गाइड लाइन के अनुसार ही खुलेंगी दुकानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन-4 में नागपुर ग्रामीण में कुछ और रियायत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आदेश में स्पष्ट किया गया कि लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है। मतलब साफ है कि जो स्थिति लॉकडाउन-3 में थी, वही स्थिति 31 मई तक बनी रहेगी। राज्य सरकार समय-समय पर जो गाइडलाइन जारी करेगी, उस पर जिला प्रशासन अमल करेगा। नागपुर ग्रामीण में अभी तक 3 कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से 2 ठीक हो चुके हैं।  

सिर्फ इन्हें अनुमति : मोबाइल, ट्रेडिंग, कम्प्यूटर, कपड़ा, किराना, अनाज, होजियरी, दवा दुकानें, क्लीनिक, गैरेज, स्पेयर पार्ट्स, ऑटो पार्ट्स, कृषि उत्पादन संबंधी दुकानें, खाद-बीज की दुकानें, ट्रैक्टर संबंधी सामान व बैटरी की दुकानें, जूते-चप्पल की दुकानंे, टायर-ट्यूब की दुकानें आदि। जीवनावश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए परिवहन जारी रहेगा। हाईवे पर ढाबे शुरू रहेंगे

इस व्यवस्था अनुसार खुलेंगी दुकानें
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

इलेक्ट्रिक सामान, कूलर बिक्री, कम्प्यूटर, मोबाइल व होम अप्लायंस की दुकानें, हार्डवेयर व बिल्डिंग मटेरियल शॉप।

मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार
ऑटो स्पेयरपार्ट्स रिपेयर शॉप, गैरेज, पंक्चर दुरुस्ती दुकान, टॉयर, ऑयल, लुब्रिकेंट्स शॉप, ऑप्टिकल, स्टेशनरी तथा होजियरी दुकान।

शराब की होम डिलीवरी
शराब की होम डिलीवरी को अनुमति दी गई है। होम डिलीवरी के जरिये अंग्रेजी शराब मंगवाई जा सकती है। देसी शराब बिक्री की अनुमति नहीं है।
 

Tags:    

Similar News