सिद्धिविनायक मंदिर के पोस्टल स्टांप का होगा विमोचन

सिद्धिविनायक मंदिर के पोस्टल स्टांप का होगा विमोचन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-09 15:40 GMT
सिद्धिविनायक मंदिर के पोस्टल स्टांप का होगा विमोचन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर के पोस्टल स्टांप का विमोचन सोमवार को होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पोस्टल स्टांप का विमोचन किया जाएगा। भारत सरकार के डाक विभाग की तरफ से मॉय स्टांप योजना के तहत श्री सिद्धिविनायक मंदिर का पोस्टल स्टांप तैयार किया गया है। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास के उप कार्यकारी अधिकारी रवि जाधव ने यह जानकारी दी।

रविवार को श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने बताया कि सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भारतीय डाक विभाग ने मॉय स्टांप योजना शुरू करने का फैसला किया है। योजना के तहत यदि कोई भक्त स्वयं अपना, अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों का फोटो मंदिर के पोस्टल स्टांप के बगल में खाली जगह पर प्रिंट कराना चाहेगा तो उसको यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भक्तों को पोस्टल स्टांप पर अपने फोटो प्रिंट कराने की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में अलग से काउंटर लगाया जाएगा।

Similar News