आसमान में नजर आएंगे नागपुर में बने छोटे विमान

आसमान में नजर आएंगे नागपुर में बने छोटे विमान

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-07 11:00 GMT
आसमान में नजर आएंगे नागपुर में बने छोटे विमान

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दिवाली पर नागपुर के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाले दो सालों में नागपुर में बने फॉल्कन के 13 सीटर विमान आसमान में उड़ते नजर आ सकते हैं। इनका निर्माण मिहान स्थित एविएशन पार्क में कराने की योजना तैयार की जा रही है। इतना ही नहीं, यहां स्थित एविएशन कंपनी ने डेसो से 250 करोड़ के उपकरण निर्यात कर चुकी है। 

वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने बताया कि, नागपुर के मिहान स्थित एविएशन पार्क में फॉल्कन के छोटे विमान बनाने की योजना है। वर्ष 2020 तक 13 सीटर इन विमानों का निर्माण यहां होने की उम्मीद है। इससे नागपुर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, रॉफेल के उत्पादन से जुड़ी डेसो रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड ने 250 करोड़ रुपए के विमान उपकरणों का निर्यात अन्य देशों में किया है।

Tags:    

Similar News