लॉकडाउन में भी तस्करी, रेत से भरा टिप्पर पकड़ाया

लॉकडाउन में भी तस्करी, रेत से भरा टिप्पर पकड़ाया

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-16 04:24 GMT
लॉकडाउन में भी तस्करी, रेत से भरा टिप्पर पकड़ाया

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वाड़ी क्षेत्र में रेत तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाड़ी पुलिस के डीबी पथक ने रेत की तस्करी करने वाले टिप्पर को पकड़ने से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।

खापा से वड़धामना जा रहा था
टिप्पर (एमएच-40-सीडी-1502) खापा से वड़धामना अवैध रेत लेकर जा रहा था। सुबह करीब 4.45 बजे डीबी पुलिस के दस्ते ने टिप्पर को रोका। उसके बाद टिप्पर को वाड़ी थाने पुलिस ले गई। टिप्पर चालक कलमेश्वर निवासी कल्पेश मंडलेकर व गाड़ी मालिक हेमंत हरबड़े पर कार्रवाई की गई। चालक कल्पेश ने खापा घाट से रेत भरी थी और वड़धामना में खाली करने आ रहा था। 

रॉयल्टी नहीं थी
बताया गया कि, ट्रक ओवरलोड था। चालक से रॉयल्टी मांगने पर वह टालमटोल कर पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने मालिक हेमंत से संपर्क कर उसे थाने बुलाया। उसने रॉयल्टी नहीं होने की जानकारी दी।  पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। टिप्पर सहित रेत की कीमत 28 लाख 30 हजार बताई गई है।

Tags:    

Similar News