संडे के दिन अधिक होती है गौण खनिज की तस्करी, जांच करने पहुंचे तहसीलदार को जान से मारने की धमकी

संडे के दिन अधिक होती है गौण खनिज की तस्करी, जांच करने पहुंचे तहसीलदार को जान से मारने की धमकी

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-23 06:33 GMT
संडे के दिन अधिक होती है गौण खनिज की तस्करी, जांच करने पहुंचे तहसीलदार को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खनिज तस्कर ने तहसीदार को जान से मारने की धमकी दी है।   एमआईडीसी थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है। हिंगना की तहसीलदार ज्योति विक्रम भोसले (33) को जानकारी मिली थी कि रविवार को गौण खनिज पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि रविवार होने के कारण अधिकारी अवकाश पर होते हैं। अपने अधीनस्थों के साथ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने ज्योति खुद सड़क पर उतरीं। रविवार दोपहर डेढ़ बजे हिंगना रोड पर पायोनियर सोसायटी के पास खनिज पदार्थ ढोने वाले वाहनों की जांच चल रही थी। इस दौरान वाहन (एमएच 31 डीएस 6037) में उन्हें गिट्टी दिखी।

आरोप है कि वाहन की क्षमता से अधिक तीन ब्रास गिट्टी लोड थी। इसकी कीमत 34 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। आरोप है कि तहसीदार ने गिट्टी और वाहन के  संबंधित दस्तावेजों की मांग की तो चालक और मालिक श्रावण मनोहर गोसावी (44) निवासी इसासनी गाली-गलौज करने लगा। उसके पास गिट्टी के दस्तावेज नहीं थे तथा वाहन की समय सीमा खत्म हो गई थी। दोनों के दस्तावेज नहीं होने से तहसीलदार ने अपनी कार्रवाई की शुरुआत की। यह देखकर श्रावण गुस्से से आग बबूला हुआ और तहसीलदार को धमकाने लगा। उन पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगा। जब बात नहीं बनी तो तस्कर श्रावण ने तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच, श्रावण के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज िकया गया है।  

Tags:    

Similar News