चोरी की कार भेजकर सोलापुर के युवक को अमरावती में ठगा

अमरावती चोरी की कार भेजकर सोलापुर के युवक को अमरावती में ठगा

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-20 09:27 GMT
चोरी की कार भेजकर सोलापुर के युवक को अमरावती में ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वाहन बिक्री व्यवसाय में सक्रीय रहनेवाले सोलापुर के एक एजेंट ने वहीं के किराणा व्यवसायी को स्विफ्ट डिजायर कार दिलवाने के नाम पर अमरावती लाकर 3 लाख रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने सोलापुर के एजेंट तथा अमरावती के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में दो महिलाओं का समावेश है।  जानकारी के अनुसार सोलापुर जिले के बार्शी निवासी किराणा व्यवसायी महेश शंकर निंबालकर (35) यह शिकायतकर्ता का नाम है तथा सोलापुर के बार्शी गांव के बारंगुले प्लॉट निवासी उमरमदनी पाशा जुनेदी यह कार बेचनेवाले एजेंट का नाम है। महेश निंबालकर को कार दिलवाने के नाम पर उमरमदनी नामक एजेंट 17 अगस्त 2021 को अमरावती ले आया। वहां महेश की भेंट लालखडी के मोहम्मद अली से करवाई और उसे एमएच 34-बीएफ 6904 नंबर की सफेद रंग की मारुती कंपनी की स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई। उस समय वहां संकेत कालोनी, विएमवि रोड निवासी राहुल जांबुलकर व एक महिला उपस्थित थी। उनके साथ इस गाड़ी का सौदा 5 लाख 65 हजार रुपए में महिला ने तय किया। महेश निंबालकर ने उन्हें 1 लाख 80 हजार रुपए नकद दिए तब उन्होंने आरसीबुक और वाहन के मूल बीमा कागजात और वाहन की चाबी दी। गाड़ी कब्जे में लेते समय एड. नितिन मेश्राम से आरोपियों ने महेश को नोटरी करवा दी। नोटरी में आरोपी महिला ने वाहन की एनओसी शेष 2 लाख 65 हजार रुपए मिलने पर देने का उल्लेख किया। उसके बाद उमरमदनी पाशा जुनेदी के कहे अनुसार महेश ने 90 हजार रुपए भेजे। उसके बाद 30 हजार रुपए गूगल पे पर भेजे। इस तरह कुल 3 लाख रुपए महेश ने आरोपियों को दिए। उसके बाद सोलापुर जाने पर महेश को पुलिस का फोन आया कि उनके द्वारा खरीदी की गई गाड़ी चंद्रपुर से चोरी गई है। इस तरह चोरी का वाहन बेचकर धोखाधडी किए जाने की शिकायत महेश निंबालकर ने गाडगेनगर थाने में दर्ज की। 
 

Tags:    

Similar News