सड़क के बीच खड़े खंभों का समाधान निकालें

सड़क के बीच खड़े खंभों का समाधान निकालें

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-13 10:14 GMT
सड़क के बीच खड़े खंभों का समाधान निकालें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में सड़क चौड़ाईकरण के कारण सड़कों के बीच में आ चुके बिजली के खंभे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए दुर्घटना को आमंत्रण है। इसी समस्या का संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ द्वारा दायर सू-मोटो जनहित याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने नागपुर महानगरपालिका से कार्य प्रगति रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट ने मनपा से एक चार्ट बनाने को कहा है। बाकायदा इस चार्ट में यह जानकारी दी जाएगी कि शहर में कितने खंभे सड़क के बीच में हैं, कितने वहां से हटा लिए गए हैं। न्यायालयीन मित्र, संबंधित विभागों और मनपा को मिलकर इस पर बैठक लेकर समाधान निकालने के आदेश दिए गए हैं। 

चौड़ाईकरण के कारण आई समस्या 
दरअसल चौड़ाईकरण के चलते हमारे शहर में बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर सड़कों के बीच आ गए है। यह समस्या बीते 17 वर्षों से जस की तस है। प्रशासन ने इसे ठीक करने की कोई जहमत नहीं उठाई। जबकि वर्ष 2001 में बाकायदा इस काम के लिए बजट में प्रावधान किया गया था। इस प्रशासनिक लेटलतीफी का खामियाजा वाहन चालकों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इन खंभों और ट्रांसफार्मर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वर्ष 2005 में यह मुद्दा हाईकोर्ट के समक्ष आया था, जिसमें कोर्ट ने महावितरण अौर मनपा और संबंधित विभागों को आपसी सहयोग से खंभों के स्थानांतरण करने के आदेश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी मामले का कोई हल नहीं निकला। स्थानीय समाचार-पत्रों में यह मुद्दा प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वयं इस मामले में सू-मोटो जनहित याचिका दायर की है। मनपा की ओर से एड. सुधीर पुराणिक कामकाज देख रहे हैं। 

Tags:    

Similar News