आजम खान के लिए अगले 72 घंटे अहम, डॉक्टरों ने कहा- हालत में सुधार हो जाता है तो उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा

आजम खान के लिए अगले 72 घंटे अहम, डॉक्टरों ने कहा- हालत में सुधार हो जाता है तो उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-12 12:05 GMT
आजम खान के लिए अगले 72 घंटे अहम, डॉक्टरों ने कहा- हालत में सुधार हो जाता है तो उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान की हालत गंभीर हो गई है। उनके लिए आने वाले 72 घंटे अहम रहेंगे। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा, अगर आने वाले 72 घंटों में आजम खान की हालत में सुधार हो जाता है तो उनके लिए बहुत अच्छा रहेगा। मेदांता की टीम उनका ध्यान रख रही है।

डॉ. कपूर ने बताया कि जब आजम खान भर्ती हुए थे तब उनको 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की प्रति घंटे जरूरत पड़ रही थी। उनके बाई लेटरल लंग्स में कोविड निमोनिया पाया गया था। दो दिन में जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सिजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको कोविड वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा और डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा गया।

बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। दोनों 1 मई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनका जेल में इलाज चल रहा था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद 9 मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। तब उनको 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की प्रति घंटे जरूरत पड़ रही थी।

दो दिन में जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सिजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको कोविड वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। हॉस्पिटल प्रशासन ने तब मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि सपा नेता को 10 लीटर प्रति घंटे की ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। सांसद के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति संतोषजनक है।

Tags:    

Similar News