आनलाइन एग्जाम में दिव्यांगों के लिए भी विशेष प्रबंध

आनलाइन एग्जाम में दिव्यांगों के लिए भी विशेष प्रबंध

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-16 08:13 GMT
आनलाइन एग्जाम में दिव्यांगों के लिए भी विशेष प्रबंध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा 1 से 18 अक्टूबर के बीच होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में अब तक दिव्यांग विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ी हुई है। उनके लिए परीक्षा का प्रारूप क्या होगा, रायटर की सुविधा कैसे मिलेगी इन सब पर उनके मन में शंकाएं हैं। इस मुद्दे पर यूनिवर्सिटी  परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले ने कहा है कि यूनिवर्सिटी  ने दिव्यांग विद्यार्थियों का भी ध्यान रखा है।  सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें अतिरिक्त समय मिलेगा। जहां सामान्य विद्यार्थियों को 1 घंटा मिलेगा, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 1.30 घंटे का समय होगा। इसके अलावा उन्हें राइटर की सुविधा भी मिलेगी। विद्यार्थी विश्वविद्यालय को राइटर के लिए आवेदन ई-मेल करेंगे। विद्यार्थी लॉग इन में राइटर की सुविधा का भी विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।  पूरी प्रक्रिया पर विवि का नियंत्रण होगा।

यह है तैयारी 
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर नागपुर विवि ऑनलाइन मोड में बहुवैकल्पिक परीक्षा लेने जा रहा है। 1 से 18 अक्टूबर के बीच विविध सत्रों में यह परीक्षा होगी। इसमें सुह 9.30 से 10.30 बजे तक कॉमर्स शाखा, सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक ह्यूमेनिटिज, दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक साइंस शाखा और दोपहर 3.30 से शाम 4.30 बजे तक इंजीनियरिंग शाखा की परीक्षा होगी। कुल मिला कर परीक्षा में करीब 70 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। विवि द्वारा तय मोबाइल एप में विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र भेजा जाएगा। इसे हल करने के लिए उन्हें एक घंटा मिलेगा। पूरे एक घंटे तक इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी नहीं है। केवल प्रश्न-पत्र डाउनलोड करने और उत्तर अपलोड करने तक इंटरनेट की जरूरत होगी। एक विचार यह भी चल रहा है कि, प्रश्न हल करने के बाद यदि विद्यार्थियों को मोबाइल एप में विवि को उत्तर भेजने में परेशानी हो, तो वे प्लेन पेपर की तस्वीर खींच कर भी विद्यार्थियों से उत्तर स्वीकार किए जाएं। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
 

Tags:    

Similar News