Coronavirus: बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

Coronavirus: बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

IANS News
Update: 2020-05-03 07:00 GMT
Coronavirus: बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु, 3 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के 1190 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन रविवार को बेंगलुरु से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गई है। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 9:26 बजे ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए 1190 प्रवासी मजदूरों के साथ चिकबनवारा स्टेशन से रवाना हुई।

कर्नाटक सरकार ने शहर के पूर्वी उपनगर में एक महीने से अधिक समय से रह रहे श्रमिकों को स्टेशन तक पहुंचाने के लिए राज्य-संचालित विशेष बसों की व्यवस्था की। राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के साथ 25 मार्च से लॉकडाउन के कारण पूर्वी राज्यों में फंसे मजदूरों के परिवहन को लेकर चर्चा की थी।

 

Tags:    

Similar News