हैदराबाद-गोरखपुर के लिए चलेगी 25 नवंबर से स्पेशल ट्रेन

सुविधा हैदराबाद-गोरखपुर के लिए चलेगी 25 नवंबर से स्पेशल ट्रेन

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-25 06:01 GMT
हैदराबाद-गोरखपुर के लिए चलेगी 25 नवंबर से स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने नागपुर होकर हैदराबाद-गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 07745  हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल 25 नवंबर से परिचालित होगी। यह ट्रेन हैदराबाद से रात 9.05 बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 6.20 बजे नागपुर पहुंचकर तीसरे दिन दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 07746 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 28 नवंबर को गोरखपुर से प्रात: 8.30 बजे छूटेगी और अगले दिन दोपहर 3.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर, एेशबाग, लखनऊ सिटी, बाराबंकी, गोंडा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 एसी टू टियर, 3 एसी थ्री टियर, 12 स्लीपर क्लास, 8 सेकेंड क्लास कोच उपलब्ध होंगे।

ट्रैक खराब होने से 4 गाड़ियां रद्द
दक्षिण-मध्य रेलवे अंतर्गत रजामपेटा और नंदलूर खंड के मध्य ट्रैक खराब होने की वजह से 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 24 नवंबर को पुड्डूचेरी से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22403 पुड्डूचेरी-नई दिल्ली एक्स. व एर्नाकुलम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्स.रद्द रहेगी। 25 नवंबर को परिचालित ट्रेन संख्या 22631 मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई है।

Tags:    

Similar News