31 मार्च तक बढ़ी एसटी स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि  

31 मार्च तक बढ़ी एसटी स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि  

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-27 13:56 GMT
31 मार्च तक बढ़ी एसटी स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि  

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है। प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परब ने बताया कि इसके पहले एसटी की स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 30 नवंबर तक बढ़ाई गई थी लेकिन कोरोना की मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर अब इस योजना को 31 मार्च 2021 तक शुरू रखने की अनुमति दी गई है। 

परब ने कहा कि राज्य सरकार एसटी महामंडल के माध्यम से 27 विभिन्न सामाजिक समूहों को 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक यात्री किराए में छूट देती है। इन योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित लाभार्थी को अपने आधार क्रमांक से जुड़ा स्मार्ड कार्ड निकालने की योजना एसटी महामंडल ने शुरू की है। इसके अनुसार एसटी महामंडल के प्रत्येक डिपो में वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू है। लेकिन कोरोना के कारण कई यात्रियों को डिपो में जाकर स्मार्ड कार्ड लेना संभव नहीं है। इसलिए स्मार्ड कार्ड योजना की अवधि चार महीने के लिए बढ़ा दी गई है। इससे जिन इलाकों में एसटी की बसें शुरू हैं ऐसे जगहों पर पहले की तरह किराए में रिय़ायत जारी रहेगी। 

Tags:    

Similar News