बडनेरा रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर शुरू करें

मांग बडनेरा रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर शुरू करें

Anita Peddulwar
Update: 2022-01-03 07:58 GMT
बडनेरा रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर शुरू करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कोरोनाकाल में ट्रेन की आवाजाही बंद रहने के कारण रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब मेमू ट्रेन के अलावा अन्य ट्रेनें भी शुरू हो गई है। हर ट्रेन में बिना आरक्षित के डिब्बे भी लगे हुए आ रहे है। इस कारण गरीबों की सुविधा के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर शुरू करने की मांग अमरावती यात्री महासंघके अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने भुसावल डिविजन के डीआरएम एस.एस. झंवर से की है। अनिल तरडेजा का कहना है कि वर्तमान में मेमू (पैसेंजर)ट्रेन को किसी भी ट्रेन में बिना आरक्षण के सफर नहीं किया जा रहा है। लेकिन ऐेेसे में गरीब व आम नागरिक सफर कैसें करें, यह परेशानी की बात है। हर ट्रेन में जनरल डिब्बे लगकर आ रहे है और दूसरे रेलवे स्टेशन से लोग हर दिन यात्रा कर रहे है। कुछ स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोल दिए गए है। लेकिन अमरावती व बडनेरा में टिकट काउंटर न खोले जाने से अनेक लोग मजबूरन बिना टिकट ट्रेन से सफर कर रहे है। पकड़े जाने पर अारपीएफ जवान उनसे जुर्माना वसूल कर रहे है। इस कारण गरीबों की सुविधा के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर शुरू करने की मांग अनिल तरडेजा ने भुसावल के डीआरएम एस.एस. झंवर से की है।
 

Tags:    

Similar News