पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करे राज्य सरकारः कोटक

पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करे राज्य सरकारः कोटक

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-08 13:27 GMT
पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करे राज्य सरकारः कोटक

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब के बाद अब भाजपा सांसद मनोज कोटक ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर पत्रकारों को कोरोना योद्धा (फ्रंटलाईन वर्कर) घोषित करने की मांग की है। मंत्रालय पत्रकार संघ ने भी इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। हालांकि राज्य की ठाकरे सरकार इस मामले में मौत साधे हुए हैं।  

भाजपा सांसद कोटक ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाईनवर्कर घोषित करेंऔर पत्रकारों को जल्द-जल्दकोरोना टीका लगाया जाए। कोटक ने कहा कि आखिर बार-बार मांग करने के बावजूद महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों की मांग क्यों नही सुन रही है। पत्रकार अपनी जान जोखिम डालकर लोगों तक खबरे पहुंचा रहे हैं। ऐसे में  अन्य राज्य सरकारों की तरह महाराष्ट्र सरकार को भी पत्रकारो को फ्रंट लाईन वर्कर घोषित कर टीका लगाने में प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को लोकल ट्रेन में भी यात्रा की अनुमति देनी चाहिए। गौरतलह है कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में फिलहाल सरकारी कर्मचारी, मेडिकल से जुड़े लोग और आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को यात्रा की अनुमति है पर इस बार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी गई।

Tags:    

Similar News