मलकापुर में राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 20 से

खेल मलकापुर में राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 20 से

Anita Peddulwar
Update: 2022-08-12 11:20 GMT
मलकापुर में राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 20 से

डिजिटल डेस्क, मलकापुर(बुलढाणा)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन व्दारा बैडमिंटन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बुलढाणा स्पोर्ट्स जोन ऑफ मलकापुर एवं जनता कला महाविद्यालय मलकापुर के संयुक्त तत्वाधान में  20  से 24 अगस्त तक  मलकापुर में योनेक्स सनराईज तीसरी महाराष्ट्र राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला बैडमिंटन अजिंक्यपद स्पर्धा का आयोजन किया गया हैं। उक्त स्पर्धा में महाराष्ट्र के 250 से 300 खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसी जानकारी स्पर्धा आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष लखानी ने दी है। ओलिम्पिक  में आनेवाले बैडमिंटन खेल में भारत के बढ़ते जा रहा प्रस्थ देखते बुलढाणा जिले में  बैडमिंटन यह खेल बड़े पैमाने पर शुरू हुआ हैं। बुलढाणा जिले के पंद्रह साल बाद मलकापुर शहर में वरिष्ठ पुरुष एवं महिला राज्य अजिंक्य पद स्पर्धा शहर के क्रीडा शौकीन नाना बैडमिंटन खेल देखने मिलेगा। महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में स्पर्धा का आयोजन बैडमिंटन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बुलढाणा एवं स्पोर्ट जोन ऑफ मलकापुर व जनता कला वाणिज्य महाविद्यालय मलकापुर के संयुक्त तत्वाधान में स्पर्धा का आयोजन इंडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी सेंटर जनता कला वाणिज्य महाविद्यालय में होने वाला है। महाराष्ट्र के दिग्ग्ज राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरूष एवं महिला खिलाड़ी का उक्त स्पर्धा में सहभाग रहेगा। 
 

Tags:    

Similar News