अजीब अंडा : वर्धा में मुर्गी ने दिया लंबाकार एग

अजीब अंडा : वर्धा में मुर्गी ने दिया लंबाकार एग

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-23 14:12 GMT
अजीब अंडा : वर्धा में मुर्गी ने दिया लंबाकार एग

डिजिटल डेस्क, वर्धा । आम तौर पर मुर्गी का अंडा गोल आकार का होता है, लेकिन सेलू के वार्ड क्रमांक 4 में एक मुर्गी ने गोल के बजाए लंबा अंडा दे दिया। स्थानीय वार्ड क्रमांक चार निवासी प्रह्लाद मांढरे ने अपने घर में कुछ मुर्गियां पाल रखी हैं।  एक मुर्गी ने अंडा दिया जो गोल होने के बजाए लंबा था। यह अंडा देखते ही प्रह्लाद मांढरे व उनके परिजन आश्चर्यचकित रह गए। यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे सेलू शहर में फैल गई। दिन भर इस अंडे को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ मांढरे के घर आती रही। सेलू शहर के गली-चौराहे पर उसी अंडे की चर्चा चलती रही।
 

Tags:    

Similar News