गली-गली एंटीजन टेस्ट करने से थमेगा कोरोना संक्रमण

गली-गली एंटीजन टेस्ट करने से थमेगा कोरोना संक्रमण

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-05 10:29 GMT
गली-गली एंटीजन टेस्ट करने से थमेगा कोरोना संक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर की गली-गली में कोरोना मरीज हैं। मरीजों के संपर्क में आकर स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। जब तक टेस्ट नहीं होता, तब तक उन्हें पता ही नहीं चलता। टेस्ट करने से पहले खुलेआम घूमने के कारण कई लोग संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं। शहर की गली-गली रैपिड एंटीजन टेस्ट कैंप लगाने पर इस तरह संक्रमण का प्रसार रोका जा सकता है। मंगलवारी जोन में हाल ही में विशेष कैंप लगाकर टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग में पॉजिटिव आए मरीजों ने अपने-आप को होम आइसोलेट कर लेने से संक्रमण का प्रसार थमने में मदद मिलने का विश्वास पूर्व जोन सभापति अरुण डवरे ने व्यक्त किया।

3245 टेस्ट में 349 पॉजिटिव मिले
मंगलवारी जोन में हाल ही में गह जगह-जगह विशेष टेस्टिंग कैंप लगाए गए। इस दौरान 3245 नागरिकों की एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें से 349 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें उसी समय दवाइयां देकर होम आयसोलेट रहने की सलाह दी गई। जिनकी एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आई और उन्हें लक्षण है, ऐसे लोगों की मनपा द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की डवरे ने मांग की। मनपा के पास मानव संसाधन की कमी होगी, तो सामाजिक संगठनों से मदद लेने का उन्होंने सुझाव दिया।
 

Tags:    

Similar News