भोपाल: हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित का हुआ ऑपरेशन, मरीज पूरी तरह स्वस्थ

भोपाल: हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित का हुआ ऑपरेशन, मरीज पूरी तरह स्वस्थ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-22 05:03 GMT
भोपाल: हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित का हुआ ऑपरेशन, मरीज पूरी तरह स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीज का पहला ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा है। 38 वर्षीय गीता चौरसिया का हाथ एक सड़क हादसे में फ्रैक्चर हो गया था। गीता मुंबई के नालंदा नगर की रहने वाली है।

इलाहबाद से मुंबई लौट रहा था पूरा परिवार
12 मई को गीता का पूरा परिवार मुंबई से अपने गृह निवास इलाहाबाद वापस लौट रहा था। तभी सागर के पास ट्रक की टक्कर से उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में सभी को गंभीर चोटे आई और सागर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान सभी का कोरोनावायरस टेस्ट भी किया गया जो पॉजिटिव पाया गया। गीता के पति अनिल चौरसिया को सिर पर गंभीर चोट आने के कारण भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गीता के दाहिने हाथ में था फ्रैक्चर
वहीं गीता के दाहिना हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। इसे ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता था। जिसके बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर डॉ. आशीष गोहिया और उनकी टीम ने गीता चौरसिया का ऑपरेशन किया। डॉ. गोहिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमारी टीम ने दिशा निर्देशों के साथ पीपीई किट पहन कर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। 

भोपाल का जहांगीराबाद इलाका बना डेथ जोन, एडवांस में हो रही है क्रबों की खुदाई

Tags:    

Similar News