नागपुर में धूप-छांव का खेल, उमस ने किया हलाकान

नागपुर में धूप-छांव का खेल, उमस ने किया हलाकान

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-14 06:38 GMT
नागपुर में धूप-छांव का खेल, उमस ने किया हलाकान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा। कभी धूप, तो कभी छांव के बीच कभी भी बारिश भी हो जाती है। सोमवार के दिन सुबह तेज धूप निकल आई जिससे उमस के कारण लोग हलाकान होते दिखे।  रविवार को दिन भर बादलों का जमावड़ा लगा रहा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से नागपुर जिले में कई जगह कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। हालांकि यह सिर्फ 0.7 मिलीमीटर ही रिकॉर्ड की गई, लेकिन इससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार,  17 सितंबर तक नागपुर जिले में बारिश की स्थितियां बनती रहेंगी।  इस दौरान गरज-चमक की भी संभावना है।

अनुमान : मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से 17 सितंबर तक बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ जगह गरज-चमक का भी अनुमान है।
 

Tags:    

Similar News