रामटेक में औष्णिक विद्युत प्रकल्प के लिए सर्वे

उम्मीद रामटेक में औष्णिक विद्युत प्रकल्प के लिए सर्वे

Anita Peddulwar
Update: 2022-02-17 06:25 GMT
रामटेक में औष्णिक विद्युत प्रकल्प के लिए सर्वे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक में औष्णिक विद्युत प्रकल्प की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने इसके निर्देश दिए थे। इस मुताबिक, महानिर्मिति कोराड़ी के अधिकारियों की एक टीम  रामटेक तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पटगोवरी (हेटीटोला) क्षेत्र के मौजा पटगोवरी में पहुंची थी। वहां प्रकल्प के लिए उचित और व्यावहारिक जमीन का सर्वे किया गया। साथ ही पानी व रेल व्यवस्था, परिवहन सेवा की संभावनाओं को तलाशा गया। प्रकल्प के लिए जमीन का मुआयना करने पहुुंचे अधिकारियों में उप मुख्य अभियंता एस.आर गारजलवार, कार्यकारी अभियंता शिरीष वितोड़े, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता वैभव वहाने, उप-कार्यकारी अभियंता देवानंद दहीकर, सहायक अभियंता सचिन बेले शामिल थे। इनके अलावा पटवारी महेश ठाकरे, पटगोवारी की सरपंच सविता चिंचुलकर, ग्रामविकास अधिकारी चंद्रकुमार बोरकर, पूर्व उपसभापति उदयसिंह यादव और अन्य सहयोगी भी पहुंचे थे। चर्चा है कि जगह की संभावना को लेकर अधिकारी सकारात्मक दिखे।

जल्द सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे
जल्द इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। जिसके बाद सरकार इस संबंध में निर्णय करेगी। पटगोवरी में 2 बाय 660 मेगावॉट विद्युत प्रकल्प लगाने के लिए यह सर्वे किया गया। रामटेक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मौजा पटगोवरी, ग्रामपंचायत पटगोवरी (हेटीटोला) में इसकी संभावना को देखा जा रहा है। नागपुर जिले के पालकमंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत के निर्देश पर यह प्रक्रिया आगे बढ़ी। स्थानीय पूर्व उपसभापति उदय सिंह यादव ने इस संबंध में डॉ. राऊत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को निवेदन दिया था। 
 


 

Tags:    

Similar News