सुशांत सुसाइड केस : मुंबई पुलिस सक्षम, सीबीआई की जरूरत नहीः देशमुख

सुशांत सुसाइड केस : मुंबई पुलिस सक्षम, सीबीआई की जरूरत नहीः देशमुख

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-17 11:59 GMT
सुशांत सुसाइड केस : मुंबई पुलिस सक्षम, सीबीआई की जरूरत नहीः देशमुख

डिजिटल डेस्क,मुंबई। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में पूरी तरह सक्षम है। पुलिस व्यावसायिक रंजिश समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभिनेता सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था जिसके बाद उनकी मौत पर कई अटकलें लग रही थी।बांद्रा पुलिस इंडिया दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अब तक उसके हाथ ऐसी कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि डिप्रेशन के अलावा सुशांत किसी दूसरी वजह से परेशान थे।

मामले में मुंबई पुलिस ने सुशांत का इलाज कर रहे मनोचिकित्सक का भी बयान दर्ज किया है। इस दौरान सुशांत की बीमारी और आत्महत्या से पहले उनकी मानसिक स्थिति से जुड़े सवाल पूछे गए। इससे पहले गुरुवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट पर मामले की सीबीआई जांच की अपील की थी। रिया ने लिखा था कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि सुशांत ने किस परेशानी में यह कदम उठाया। इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी समय कई लोग मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। लेकिन राज्य  गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिलहाल साफ कर दिया है कि मामले की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी और फिलहाल इसे सीबीआई के हवाले करने का राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है। बांद्रा पुलिस अब तक इस मामले में 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है लेकिन अभिनेता की आत्महत्या की वजह को लेकर वह किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।  
 

Tags:    

Similar News