सीसीटीवी में कैद हुए पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल चुराकर भागने वाले संदिग्ध

सीसीटीवी में कैद हुए पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल चुराकर भागने वाले संदिग्ध

Manmohan Prajapati
Update: 2019-12-07 06:27 GMT
सीसीटीवी में कैद हुए पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल चुराकर भागने वाले संदिग्ध

डिजिटल डेस्क, भोपाल। खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर मध्यप्रदेश के पचमढ़ी आर्मी कैंप से राइफल और कारतूस चुराकर भागने वाले संदिग्ध एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। संदिग्ध युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस को संदिग्ध आरोपियों का एक वीडियो मिला है जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार तड़के इन संदिग्धों ने आर्मी कैंप में इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस संभावित ठिकानों की नाकेबंदी कर युवकों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, दोनों संदिग्ध पिपरिया से टैक्सी के जरिए आर्मी कैंप पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे उसी टैक्सी से वापस पिपरिया आ गए। पुलिस द्वारा टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि पचमढ़ी से लौटते समय उनके पास क्रिकेट बैट रखने वाला बैग था जिसे वह कंधे पर टांगे हुए थे। दोनों पंजाबी में बात कर रहे थे। पुलिस ने रेलवे पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है।

Tags:    

Similar News