शिवसेना नेता राऊत के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करें

अमरावती शिवसेना नेता राऊत के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करें

Anita Peddulwar
Update: 2022-04-27 09:49 GMT
शिवसेना नेता राऊत के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करें

डिजिटल डेस्क,अमरावती। राणा दंपति के विरोध में नागपुर में आयोजित पत्र-परिषद में 20 फुट गड्‌ढे में दफनाने और श्मशान में उपले रचाकर रखने की भाषा का उपयोग करने वाले शिवसेना नेता संजय राऊत के खिलाफ युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को ज्ञापन व लिखित शिकायत देकर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक कानून (एट्रासिटी) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

 राणा दंपति द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंुबई स्थित मातोश्री निवासस्थान के सामने करने का आह्वान करने के बाद मंुबई पहंुचने पर हुए हंगामे के दौरान शिवसेना नेता संजय राऊत ने नागपुर में आयोजित पत्र-परिषद में राणा दंपति के विरोध में आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने राणा दंपति को 20 फुट गड्‌ढे में दफनाने और श्मशानभूमि में उपले रचाकर रखने की भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से की गई शिकायत में लगाया गया है। इस तरह के अपशब्द कहनेवाले शिवसेना नेता संजय राऊत पर धारा 153 (अ), 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही अनुसूचित जाति की रहने वाली सांसद नवनीत राणा से गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने पर एट्रासिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत नवनीत राणा की तरफ से की गई है।  नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस प्रकरण की गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन शिकायत करनेवाले एड. दीप मिश्रा, जीतू दुधाने, विनोद गुहे व सचिन भेंडे को दिया है। 

Tags:    

Similar News