बाहरी राज्यों से धान लाकर गड़चिरोली में बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें

बैठक में भुजबल ने दिए निर्देश बाहरी राज्यों से धान लाकर गड़चिरोली में बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-19 08:54 GMT
बाहरी राज्यों से धान लाकर गड़चिरोली में बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करें

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य काफी अधिक है लेकिन देखा गया कि, इस कीमत को पाने के लिए बाहरी राज्यों के किसान अथवा व्यापारी अपना धान गड़चिरोली के केंद्रों पर बेच रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश  राज्य के खाद्य  आपूर्ति व ग्राहक सुरक्षा मंत्री छगन भुजबल ने अधिकारियों को दिए। 

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शहर के सर्किट हाउस में आयोजित जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, गड़चिरोली जिला धान उत्पादक है। यहां उद्योगों का अभाव होने से किसान धान फसल उगाकर अपना गुजर-बसर करते हैं। किसानों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने एकाधिकार धान खरीदी योजना के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की है। साथ ही योजना के तहत किसानों को बोनस का लाभ भी देय किया गया है।  इसी मौके का लाभ उठाते  हुए बाहरी राज्यों से गड़चिरोली जिले के केंद्रों में धान बेचने के मामले सामने आ रहे हंै। इस पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। जिले में आदिवासी विकास महामंडल द्वारा धान की खरीदी होती है लेकिन महामंडल के पास धान रखने के लिए पर्याप्त गोदाम उपलब्ध नहीं है।

 

Tags:    

Similar News