एमबीबीएस की परीक्षा ऑनलाइन लें या अगले सेशन में प्रमोट करें

एमबीबीएस की परीक्षा ऑनलाइन लें या अगले सेशन में प्रमोट करें

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-20 09:43 GMT
एमबीबीएस की परीक्षा ऑनलाइन लें या अगले सेशन में प्रमोट करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेयो और मेडिकल में कोरोना मरीजों के उपचार में व्यस्त एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ा है। कोरोना के कारण विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाईं। अब इनकी मांग है कि या तो परीक्षा ऑनलाइन ली जाए या अगले सेशन में प्रमोट किया जाएं।

विद्यार्थी असमंजस में परीक्षा होगी या नहीं
एबीबीएस के सेकंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा पिछले साल ठंड में होने वाली थी, लेकिन कोविड के चलते महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की ओर से परीक्षा को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। अब तक तीन बार परीक्षा आगे बढ़ाई जा चुकी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि परीक्षा होगी या नहीं। इसको लेकर विद्यार्थी भी परीक्षा के मानसिक तनाव में हैं। इसको लेकर मेडिकल विद्यार्थी परिषद ने या तो परीक्षा ऑनलाइन लेने या अगले सेमेस्टर में प्रमोट करते हुए परीक्षा लेने की बात कही है। 

Tags:    

Similar News