कुंभ स्न्नान के लिए आई विदेशी महिला का मोबाइल और विदेशी करेंसी चुराकर भागा टैक्सी चालक

कुंभ स्न्नान के लिए आई विदेशी महिला का मोबाइल और विदेशी करेंसी चुराकर भागा टैक्सी चालक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-30 07:47 GMT
कुंभ स्न्नान के लिए आई विदेशी महिला का मोबाइल और विदेशी करेंसी चुराकर भागा टैक्सी चालक

डिजिटल डेस्क, सतना। ऑस्ट्रेलिया से प्रयागराज कुंभ के लिए भारत आई महिला का मोबाइल और विदेशी करेंसी चुराकर भागे टैक्सी चालक को रामपुर बाघेलान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे अपने साथ ले जाने के लिए यूपी पुलिस की टीम मंगलवार देर रात यहां पहुंच गई। टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि  46 वर्षीय शैरेन सैंडल ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी की हैरल्ड स्ट्रीट-माउंट में रहती हैं। वह 15 जनवरी को हवाई जहाज से मुंबई आईं और इंटरनेट के जरिए प्राइवेट एजेंसी से टैक्सी किराए पर लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। उन्हें इसी टैक्सी से वापस भी जाना था। इसी बीच चालक विकास सिंह पुत्र पद्मधर सिंह 23 वर्ष निवासी रामनगर थाना रामपुर बाघेलान   27 जनवरी की रात शैरेन का सैमसंग मोबाइल कीमती 75 हजार व 655 आस्ट्रेलियन डालर लेकर वैगनआर क्रमांक एमएच 43 बीजी 4234 से फरार हो गया। अगली सुबह जब महिला की नींद खुली तो आरोपी की करतूत पता चली, जिस पर उन्होंने प्रयागराज कोतवाली में संपर्क किया तो पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी।
 

ऐसे मिला सुराग
इस मामले की विवेचना में जुटी पुलिस को एनआरआई महिला ने ही सुराग दिया, जिसके पास टैक्सी बुक करते समय एजेंसी के द्वारा चालक का नाम, पता और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया था। उक्त जानकारी मिलने पर प्रयागराज थाना प्रभारी ने सतना कंट्रोल रूम में संपर्क कर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर को अवगत कराया, जिन्होंने रामपुर टीआई को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया, लेकिन जब उसके घर में दबिश दी गई तो आरोपी नहीं मिला और उसका मोबाइल भी बंद था। ऐसे में मुखबिरों को सक्रिय किया गया तो पता चला कि प्रयागराज से लौटकर एक रात घर में रूकने के बाद आरोपी मुंबई रवाना हो गया था। इस सूचना पर तेजी से काम करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर रास्ते में ही उसे धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर फोन व डालर जब्त कर लिए गए। विदेशी मुद्रा की कीमत 33 हजार रूपए आंकी गई। बताया गया है कि चालक के लालच का शिकार हुई एनआरआई महिला के पूर्वज भारत से ही ऑस्ट्रेलिया गए और वहीं बस गए।

 

Similar News